logo

कोलकाता रेप-हत्या केस- : सुप्रीम कोर्ट में आज होगी अहम सुनवाई, CBI पेश करेगी स्टेटस रिपोर्ट 

supreme_court18.jpg

 द फॉलोअप डेस्क
कोलकाता में डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या के मामले में सुप्रीम कोर्ट में आज अहम सुनवाई होगी। आज सीबीआई सुप्रीम कोर्ट को स्टेटस रिपोर्ट पेश करेगी। इससे पहले 20 अगस्त को हुई सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने सरकार और पुलिस के रवैये पर नाराजगी जताई थी। साथ ही भारत के मुख्य न्यायधिश डीवाई चंद्रचूड़ ने पश्चिम बंगाल पुलिस को फटकार लगाई थी। उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि पीड़िता का नाम, तस्वीरें और वीडियो क्लिप सार्वजनिक रूप से वायरल हो रही है। 

बता दें कि कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेते मामले की सुनवाई कर रही है। जिसमें पहले हुई सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने मामले से निपटने के तरीके को लेकर पश्चिम बंगाल सरकार और पुलिस पर कई सवाल उठाए। साथ ही सीआईएसएफ को आरजी कर अस्पताल को सुरक्षा मुहैया कराने को कहा है। 

कोर्ट ने इस मामले को लेकर 10 सदस्यी नेशनल टास्क फोर्स का गठन किया है। जिसमें सर्जन वाइस एडमिरल आरके सरीन, एशियन इंस्टीट्यूट ऑफ नेशनल गैस्ट्रोलॉजी के प्रबंध निदेशक डॉक्टर नागेश्वर रेड्डी समेत अन्य लोग शामिल हैं।

Tags - कोलकाता सुप्रीम कोर्ट Kolkata Supreme Court rape-murder case CBI